Seven Sisters Waterfall – अगर आप कुदरत की अदभुत जगहों को जानने की चाह में उसे ढूंढते हुवे इस आर्टिकल तक पहुंचे है तो इसका मतलब की आप कुदरत की सुंदरता का अहसास कर चुके है।
और इस भूख को पूरा करने के लिए उसे मौका मिले तब ढूंढते रहते है।
तो आइये दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में कुदरत के एक और उसी सुंदर स्वरुप को दर्शाती जगह सेवन सिस्टर वॉटरफॉल के बारे में विस्तार से जानते है।
तो ज्यादा समय न लेते हुवे आइये फ्रेंड्स शुरू करते है।
सेवन सिस्टर वॉटरफॉल कहाँ पर आया हुवा है ?
सबसे पहले आप के मन में यही सवाल आएगा की यह वाटरफॉल कहाँ पर आया हुवा है ?
तो फ्रेंड्स यह सेवन सिस्टर वॉटरफॉल जिसे नोहसंगीथीअंग वॉटरफॉल या मौसमाई वॉटरफॉल के नाम से जाना जाता है।
सेवन सिस्टर्स फॉल्स चेरापूंजी मुख्य शहर से लगभग 4 किमी और मेघालय की राजधानी शिलांग से 57 किमी की दूरी पर स्थित है।
भारत के राज्य मेघालय में आए हुवे जिले पूर्व खासी हिल्स के गांव मौसमाई के दक्षिण दिशा में 1 किमी की दूरी पर एक सात खंडो वाला झरना आया हुवा है।
इसके सात खंडो वाले स्वरुप के कारण ही इसे सेवन सिस्टर वॉटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है।
जहाँ तक मेरी जानकारी है सेवन सिस्टर्स नाम के तीन झरनें पूरी दुनिया में है।
- सेवन सिस्टर्स वॉटरफॉल, मेघालय /नोहसंगीथीअंग वॉटरफॉल या मौसमाई वॉटरफॉल
- सेवन सिस्टर्स वॉटरफॉल, गंगटोक सिक्किम
- सेवन सिस्टर्स वॉटरफॉल, नॉर्वे 410 मीटर (1350 फ़ीट) /निवसफ्लाफोसें
सेवन सिस्टर वॉटरफॉल कितना ऊँचा है ?
यह वॉटरफॉल का पानी 315 मीटर (1033 फ़ीट) की ऊंचाई से गिरता है।
और इस धोध की औसतन चौड़ाई करीब 70 मीटर (230 फ़ीट) है।
जो इस झरने को भारत के सबसे ऊँचे जरने में से एक बना देता है।
जब सूरज की किरणें इस गिरते धोध पर पड़ती है तो इस झरनें को बहोत ही सुंदर बना देती है।
भारत में आए हुवे सबसे ऊँचे झरनों के बारे में अगर आप ज्यादा जानना चाहते हो तो में आपकी जानकारी को ज्यादा बढ़ाने के लिए निचे एक लिंक दे रहा हूँ जिसे आप पढ़ सकते हो।
सेवन सिस्टर वॉटरफॉल किस प्रकार का झरना है ?
क्या आप को पता है की झरनों के भी कई प्रकार होते है ?
यह झरना सेगमेंटेड वॉटरफॉल प्रकार का मौसमी झरना है।
Segmented Type Waterfall :
नदी की एक ही धारा का पानी अलग अलग सेगमेंट में यानि की अलग अलग खंडो में समांतर रूप से गिरता है।
जिसके कारण दूर से देखने से एक ही साथ कई झरने गिरते हो वैसा दिखाई देता है।
इस नोहसंगीथीअंग वॉटरफॉल में एक साथ सात खंड बनते है जिसके कारण यह झरना सात खंडो में गिरता है।
जिसके कारण यह झरना सेवन सिस्टर वॉटरफॉल से भी जाना जाता है।
झरनों के प्रकार के बारे में अगर आप ज्यादा जानना चाहते हो तो निचे दी गयी रेफरन्स लिंक से जान सकते हो।
सेवन सिस्टर वॉटरफॉल देखने का सबसे अच्छा समय कौनसा है ?
यह झरना एक मौसमी झरना है जिसका मतलब की यह नदी सिर्फ बारिश के मौसम में ही पूरी भरी रहती है।
गर्मियों में यह नदी में पानी की मात्रा बहोत ही कम हो जाती है।
इस लिए आप इस झरने का सुंदर स्वरुप सिर्फ बारिश के मौसम ( जुलाई–अगस्त ) में ही देख सकते हो।
वातावरण
कहीं भी घूमने जाने से पहले आप को उस जगह का और आने वाले कुछ दिनों का वातावरण जान लेना अत्यंत आवश्यक है जिससे आप को किन किन चीजों की जरुरत रहेगी उसकी तयारी कर सको।
जिससे आप अपनी यात्रा को ज्यादा सुखद कर सको।
में यहाँ पर आप को इस जगह का लाइव वातावरण जानने के लिए एक लिंक दे रहा हूँ जिससे आप यहाँ का वातावरण जान सकते हो।
सेवन सिस्टर वॉटरफॉल देखने के लिए टाइमिंग्स क्या है ?
सप्ताह के सभी दिनों में आप यह फॉल को देख सकते हो।
- सूर्योदय से सूर्यास्त
सेवन सिस्टर वॉटरफॉल देखने के लिए एंट्री फीस कितनी है ?
- Entry Fees : Free
- Binoculars Fees : 10/- per person
- Guide : 50/- to 100/-
फॉल के ऊपर तक ट्रेकिंग करने का सबसे अच्छा समय कौनसा है ?
यहाँ पर ट्रेकिंग एक्टिविटीज भी की जाती है लेकिन यह सारी एक्टिविटी सुरक्षा के कारणों की वजह से बारिश के मौसम में बंद होती है।
आप यहाँ पर नवंबर से लेकर मार्च महोनों के दौरान यहाँ पर ट्रेकिंग कर सकते हो।
यहाँ पर आप क्या क्या एक्टिविटी कर सकते हो ?
- ट्रैकिंग
- फोटोग्राफी
- स्विमिंग
- पिकनिक
सेवन सिस्टर्स वॉटरफॉल तक कैसे पहुंचे ?
By Air..
शिलोंग का उमरोई हवाई अड्डा निकटतम घरेलू हवाई अड्डा है।
जो सेवन सिस्टर्स वाटरफॉल्स से करीब 90 किमी की दूरी पर आया हुवा है।
शिलोंग एयरपोर्ट से आप प्राइवेट व्हीकल की मदद से फॉल तक पहुँच सकते हो।
अन्य प्रमुख घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा गुवाहाटी में स्थित है।
जो वॉटरफॉल से करीब 171 किमी की दूरी पर आया हुवा है।
इस हवाई अड्डे को लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है।
यह गुवाहाटी हवाई अड्डे से चेरापूंजी के लिए लगभग 5 घंटे की ड्राइव है।
By Rail..
सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन गुवाहाटी रेल्वे स्टेशन है।
जो फॉल से लगभग 148 किमी की दूरी पर आया हुवा है।
रेल्वे स्टेशन से फॉल की ड्राइव लगभग 4 घंटे और 30 मिनट्स की हटी है।
रेल्वे स्टेशन से आप फॉल तक पहुँचने के लिए सरकारी या प्राइवेट व्हीकल की मदद ले सकते हो।
नजदीकी रुकने लायक जगह कौनसी है ?
आप चेरापूंजी या शिलांग में रह सकते हैं। चेरापूंजी में कई अच्छे रिसॉर्ट और होम-स्टे हैं।
यदि आप इस स्थान की प्रामाणिक संस्कृति का बारीकी से अनुभव करना चाहते हैं, तो एक होम-स्टे बुक करें।
शिलांग से, यह सेवन सिस्टर्स फॉल्स के लिए लगभग 2.5 घंटे की ड्राइव है।
इसके आलावा में आपको होटल सर्च करने के लिए कुछ लिंक दे रहा हूँ।
आप वहां से ज्यादा जानकारी पा सकते हो।
मेघालय में आए हुवे पानी के ज़रनें..
- Elephant Falls – एलीफैंट फॉल्स
- Seven Sisters Falls – सेवन सिस्टर्स फॉल्स
- Nohkalikai Falls – नोहकलिकाई फॉल्स
- Kynrem Falls – काइनरेम फॉल्स
- Bophill Falls – बोफिल फॉल्स
- Krang Suri Falls – करंग सूरी फॉल्स
- Sweet Falls – स्वीट फॉल्स
- Bishop And Beadon Falls – बिशप एंड बेडों फॉल्स
- Dainthlen Falls – देंथलेन फॉल्स
- Langshiang Falls – लंगशीआंग फॉल्स
- Tyrshi Falls – तयर्शी फॉल्स
- Mawphlang Falls – मावफ्लांग फॉल्स
- Imil-Chang-Dare Falls – इमिलचांग डेर
- Pelga Falls – पेलगा फॉल्स
- Thum Falls – थम फॉल्स
- Thlumuwi Falls – टहलुमुवी फॉल्स
- Crynoline Falls – क्रिनोलाइन फॉल्स
- Margrate Falls – मार्गरेट फॉल्स
- Sprade Eagle Falls – स्प्रैड इगल फॉल्स
मैंने भारत में आये हुवे दूसरे बहोत ही सुंदर झरनों के बारे में आर्टिकल्स लिखे हुवे है आप उसे भी पढ़ सकते हो।
Conclusion
Seven Sisters Waterfall – यह आर्टिकल मैंने मेरे दोस्तों के अनुभव और ऑन लाइन रिव्यूज़ की मदद से लिखा हुवा है।
अगर आप इस फॉल के बारे में और भी ज्यादा जानकारी रखते हो तो यहाँ पर कमेंट बॉक्स में जरूर से शेयर कीजिये जिससे यहाँ पर घूमने आने वाले यात्रिको को इस जगह के बारे में और भी अच्छी जानकारी मिल सके जो हमारा इस आर्टिकल लिखने का मुख्य उदेश्य भी है।
अगर आप को यह आर्टिकल में दी गयी जानकरी उपयोगी लगी हो तो एक लाइक करना न भूलें। अपने दोस्तों में भी जरूर से शेयर कीजिये।
मेरी इस वेबसाइट को नोटिफिकेशन बेल दबाके जरूर से सब्सक्राइब कर लीजिये जिससे आगे आने वाले ऐसे और भी कई आर्टिकल का नोटिफिकेशन आप को मिल सके।
आप के सुझाव मुझे और ज्यादा अच्छे आर्टिकल लिखने की प्रेरणा देंगे।
Note : आर्टिकल में दी गयी टिकट की किंमत समय समय पर बदल सकती है। मैंने यहाँ मौजूदा किंमत दी है जिसे में समय समय पर अपडेट करता रहूँगा। फिरभी आप दी गयी किंमत को लगभग किंमत मान कर चलें।
आशा करता हूँ की आप को आर्टिकल में दी गई जानकारी यहाँ पर घूमने आने के समय जरूर से मदद करेगी।
अपना कीमती समय इस आर्टिकल को देने के लिए आपका धन्यवाद।
0 Comments